व्हाइट कोट नैतिक दायित्वों के निर्वाह का प्रतीक: कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में व्हाइट कोट सेरेमनी
![व्हाइट कोट नैतिक दायित्वों के निर्वाह का प्रतीक: कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में व्हाइट कोट सेरेमनी](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/naraina-1.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। पनकी स्थित नारायना मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस-2024-25 के छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन हुआ। डॉक्टरों को चरक शपथ दिलाई गई। कालेज के संस्थापक पूर्व चेयरमैन स्व. कैलाश नारायन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि व्हाइट कोट सिर्फ डॉक्टर की पहचान ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखकर नैतिक दायित्व का निर्वाह करने का प्रतीक है। डॉक्टरों को सदैव पूर्ण निष्ठा व समर्पण की भावना के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिये।
मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अमित नारायन ने बताया कि नारायना मेडिकल कॉलेज में कुल 250 सीट पर छात्रों के प्रवेश के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही परास्नातक सीटी (पीजी सीटी) पर भी प्रवेश के लिए प्रयास किया जा रहा है। नारायना हॉस्पिटल 1060 बेड का विश्वस्तरीय चिकित्सालय है। यहां न्यूनतम मूल्य पर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जाती हैं।
हॉस्पिटल में सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रयास हो रहा है। प्रबंध निदेशक उदित नारायन, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. एके दीक्षित डॉ.वीरेन्द्र कुमार उप-प्रधानाधाया, हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहिणी श्रीवास्तव, प्रोफसर डॉ. आजमी डॉ. विजय कुमार डॉ. आशुतोष गुप्ता डॉ फैजान मलिक, डॉ. साना शर्मा आदि डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें- बेटे की बीमारी का दिया झांसा...पिता से ठग लिए 30 हजार रुपये: कानपुर में अंजान नंबर से कॉल आने पर फंसा युवक