संभल : लेखपाल द्वारा रिश्वत लेकर फेंकने के मामले में भाकियू टिकैत ने उठाई कार्रवाई की मांग, SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संभल : लेखपाल द्वारा रिश्वत लेकर फेंकने के मामले में भाकियू टिकैत ने उठाई कार्रवाई की मांग, SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संभल, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और लेखपाल द्वारा रिश्वत लेकर फेंकने के मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। इस मामले को लेकर एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता और गांव भवालपुर के ग्रामीण बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा को ज्ञापन देकर कहा कि गांव भवालपुर में खेत पर स्थिति का मुआयना करने के बाद लेखपाल ने कूड़ा, घास आदि जलाए जाने को मुद्दा बनाकर 3000 रुपये की रिश्वत किसान से वसूल की। ग्रामीणों ने लेखपाल को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी लेकर भाग निकला। 

इतना ही नहीं, गांव अकबरपुर से निकलकर किसान सतेंद्र सिंह से लिए 3000 रुपये की रिश्वत को सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ। मामले में एसडीएम से लेखपाल अमन गुप्ता के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई। इस दौरान दिवेश कुमार, रामवीर त्यागी, राहुल कुमार, हेमंत कुमार, हर्षित, अंकित कुमार आदि रहे।

ये भी पढ़ें : Sambhal : जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का संचालन शुरू, पुलिस अधीक्षक ने की प्रभारी की तैनाती