T-20 Nepal Cup: फाईनल में Runnerup बनी Lucknow University की क्रिकेट टीम, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने किया पुरस्कृत
![T-20 Nepal Cup: फाईनल में Runnerup बनी Lucknow University की क्रिकेट टीम, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने किया पुरस्कृत](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/untitled-design---2025-01-29t123830.537.png)
लखनऊ, अमृत विचार: जय नेपाल टी-20 कप इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के मुख्य ग्राउंड पर फाइनल मैच लखनऊ विश्वविद्यालय व मिडवेस्ट विश्वविद्यालय के बीच में खेला गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में ढाका विश्वविद्यालय की टीम को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी को टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए।मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 58 रन से पराजित किया।
उपविजेता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा नेपाली करेंसी में 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेः Lucknow University: पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पांच विषयों का परिणाम घोषित