कानपुर में DM को फर्जी डिप्टी एसपी का कार्ड दिखाया...जांच में निकला फर्जी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

कानपुर में DM को फर्जी डिप्टी एसपी का कार्ड दिखाया...जांच में निकला फर्जी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। जनता दर्शन में जिलाधिकारी को अपना पीपीएस अधिकारी का आईडी कार्ड दिखाना भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने उसे देखा तो कुछ शंका हुई। जिसके बाद पुलिस से कार्ड का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। जांच में वह पूरी तरह से फर्जी निकला। जिस पर डीएम कार्यालय के कंप्यूटर प्रोग्रामर ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिलाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर प्रोग्रामर रणधीर सिंह के अनुसार 27 जनवरी को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के जनता दर्शन कार्यक्रम में धर्मेन्द्र शर्मा निवासी अज्ञात ने प्रस्तुत होकर अपना आईडी कार्ड प्रस्तुत किया। उसने जिलाधिकारी के सामने अपना परिचय पीपीएस अधिकारी (हरियाणा) डिप्टी एसपी के रुप में दिया।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए आईडी कार्ड पर गृह मंत्रालय और हरियाणा सरकार, साइबर क्राइम पुलिस वर्णित है। इस पर जिलाधिकारी ने आईडी कार्ड पर शंका व्यक्त की। जिसके बाद  घटना की जानकारी कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर प्रोग्रामर ने धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 

इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखा देकर या बेईमानी से किसी दूसरे व्यक्ति को इस तरह से बहकाने की धारा में यानी  (धोखाधडी) में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।्र

ये भी पढ़ें- कानपुर में पाइप लाइन लीकेज के कारण किया डायवर्जन: यहां से नहीं जा सकेंगे वाहन, इस दिन तक रहेगा लागू