UP Board Exam 2025: टेंशन फ्री होकर करें पढ़ाई, मदद के लिए मंडलीय हेल्पडेस्क है न, इन नंबर पर करें बात
![UP Board Exam 2025: टेंशन फ्री होकर करें पढ़ाई, मदद के लिए मंडलीय हेल्पडेस्क है न, इन नंबर पर करें बात](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/टेंशन-फ्री-होकर-करें-पढ़ाई,-मदद-के-लिए-मंडलीय-हेल्पडेस्क-है-न,.png)
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने और बेहतर अंक के टिप्स देने के लिए हेल्प डेस्क ने कार्य शुरु कर दिया है। प्रदेश भर में मंडल स्तर पर इस तरह के हैल्प डेस्क का निर्माण किया गया है, जिसमें विशेषज्ञ विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करेंगे।
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन व परीक्षा से उत्पन्न तनाव के समाधान हेतु प्रदेश के शिक्षा निदेशक द्वारा हेल्प डेस्क गठन संबंधी निर्देश दिया गया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार ने हेल्प डेस्क का गठन किया है। लखनऊ मंडल में इस हैल्प डेस्क का केंद्र मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर बनाया गया है। जहां पर मनोवैज्ञानिक सचिन कुमार को हेल्प डेस्क का नोडल अधिकारी बनाया गया है। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मंडलीय मनोवैज्ञानिक सचिन कुमार के नेतृत्व में छात्रों के तनाव प्रबंधन व समस्या समाधान हेतु टीम का गठन किया गया है।
इन नंबरों पर विद्यार्थी कर सकते हैं संपर्क
प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता (मनोविज्ञान) फोन- 8468946232
नीरा सिंह प्रवक्ता (मनोविज्ञान) – 9456493943
संपर्क करने का समय- 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन
यह भी पढ़ेः BSNL 4G बना सर दर्दः सिम पोर्ट कराया... अब फोन भी नहीं लग रहा, लोग परेशान