Rampur : एंबुलेंस ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, भैंस घायल...लवारे की मौत
चालक समेत दो लोग मामूली रूप से घायल
![Rampur : एंबुलेंस ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, भैंस घायल...लवारे की मौत](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/एंबुलेंस-की-टक्कर-के-बाद-सड़क-पर-पलटा-टाटा-मैजिक.jpg)
एंबुलेंस की टक्कर के बाद सड़क पर पलटा टाटा मैजिक।
स्वार, अमृत विचार। तेजगति से आ रही 102 एंबुलेंस ने अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे वह पलट गया। उसमें लदी लवारे की मौत होने के साथ भैंस घायल हो गई जबकि, चालक एवं एक अन्य युवक घायल हो गया।
उत्तराखंड के काशीपुर निवासी आमिर ने गांव सड़क के मझरा में एक भैंस एवं उसके लवारे को खरीदा था। आमिर काशीपुर निवासी टाटा मैजिक चालक सलीम के साथ भैंस लेने के लिए आया था। भैंस और लवारे को लादकर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही स्वार मुंशीगंज मार्ग स्थित गांव अलीनगर जागीर की पुलिया पर टाटा मैजिक पहुंचा तब मुंशीगंज की और से तेजगति से आ रही मिलकखानम क्षेत्र की 102 एंबुलेंस के चालक महिपाल ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। जिसके चलते टाटा मैजिक सड़क पर पलट गया।
टाटा मैजिक में लदे लवारे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, भैंस घायल हो गई। इसके अलावा टाटा मैजिक का चालक व भैंस स्वामी घायल हो गए। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: युवती की अश्लील फोटो खींचकर किया वायरल, अब रिपोर्ट दर्ज