लखीमपुर खीरी: वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए चार लाख
कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
![लखीमपुर खीरी: वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए चार लाख](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/ठगी2.jpg)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी एक युवक से चार लाख रुपए ठग लिए गए। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव महेशपुर निवासी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि वह जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने मार्च 2023 में जिला कारागार लखीमपुर गया था। वहां उसकी मुलाकात लखीमपुर के मोहल्ला हिदायतनगर निवासी साबिर अली से हुई थी। आरोपी ने खुद को फारेस्ट में बाबू होना बताया था। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने साबिर अली के खाते में 16 मार्च 2023 को 500 रुपये व 10 हजार रुपये, 17 मार्च 2023 को नौ हजार रुपये, 20 मार्च 2023 को 10 हजार रुपये, 22 मार्च 2023 को 10 हजार रुपये दो बार में भेजे। वहीं 24 मार्च 2023 को 99 सौ रुपये, 29 मार्च 2023 को 20 हजार रुपये, 17 अप्रैल 2023 को 99 सौ रुपये, 26 अप्रैल 2023 को 48 सौ रुपये दिए। यानी कुल 94,100 रुपये खाते में तो तीन लाख दस हजार रुपये अपना ट्रैक्टर बेच कर दिए थे। कई महीने बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो ठगे जाने का एहसास हुआ। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।