अमरोहा : हाईवे पर जरा देख कर निकलें, रात 12 बजे तक NH-9 पर भारी वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन...यहां से होकर गुजरेंगे वाहन
![अमरोहा : हाईवे पर जरा देख कर निकलें, रात 12 बजे तक NH-9 पर भारी वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन...यहां से होकर गुजरेंगे वाहन](https://www.amritvichar.com/media/2025-01/रूट-डायवर्जन.jpg)
गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हजारों श्रद्धालु ब्रजघाट और तिगरी धाम स्थित गंगा में स्नान करेंगे। ऐसी स्थिति में हाईवे पर जाम लग सकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज रात 12 बजे तक तक हाईवे पर ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डीसीएम और कैंटर सहित भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।
शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शाहजहांपुर जिले के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन को रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने जाने वाले भारी व हल्के वाहनों मुरादाबाद जिले से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदरा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को टीएमयू के बराबर से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए भेजा जाएगा। चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी व हल्के वाहनों को बिजनौर जिले से जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगापुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। नूरपुर, शिवालाकलां, फीना से अमरोहा की ओर आने वाले भारी वाहनों को नौगांवा सादात और अमरोहा की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बरबाला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गवां की ओर से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा। अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी और हल्के वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां अनूपशहर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जाएगा।
हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। गाजियाबाद से बरेली-लखनऊ की ओर वाले भारी वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली-लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। मेरठ से मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले भारी व हल्के वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जाएगा। वहीं, हापुड व मेरठ से रामपुर की ओर जाने वाला यातायात हापुड और मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गढ़ चौपला जनपद हापुड से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
मौनी अमावस्या को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों को प्रवेश नहीं किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी।- राजीव कुमार सिंह, एएसपी अमरोहा
ये भी पढे़ं ; अमरोहा : पति की हत्या में शामिल पत्नी व दो प्रेमी गिरफ्तार