शाहजहांपुर: अचानक लापता हुआ 8 साल का मासूम, गांव से 4 KM दूर शव मिलने से ग्रामीणों में हडकंप
शाहजहांपुर, अमृत विचार: मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नगला पिपरिया निवासी गौरव सिंह के पुत्र रोहित(8) का शव गांव से चार किमी दूर नाले में सदिग्ध अवस्था में मिला है। वह सोमवार सुबह दस बजे से गायब था। ग्रामीणों ने दोपहर बाद चपरा गांव के पास जंगबहादुरगंज के खेत के निकट नाले में उसका शव पड़ा देखा।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बालक के शव को नाले से बाहर निकलवाया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया परिवार वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया और कार्रवाई करने से मना कर दिया। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस वापस चली आई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खिरनीबाग में दूसरे दिन भी डटे रहे आक्रोशित किसानों ने दे डाली ये चेतावनी
