मध्य प्रदेश के जबलपुर में दबंगों ने की एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में हड़ंकप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को लोगों के एक समूह द्वारा कुछ युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे चार युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पाटन क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर तिमारी गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।

घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह दोनों समूहों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। अधिकारी ने बताया कि घटना दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। उन्होंने बताया कि करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास के अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही एक और युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना में कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर दुबे नाम के चार लड़कों की जान चली गई। 

उन्होंने बताया कि घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही घटना की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

संबंधित समाचार