Hardoi: ईंट-भट्ठा कारोबारी से चार सौ बीसी, करोड़ों का लगा चुना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई, अमृत विचार। जमीन खरीद में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार शहर के मोहल्ला वैट गंज में ईंट-भट्ठा व्यवसाई जमीन खरीद में ठगी का शिकार हुए। साल 2007 में बेंची जा चुकी जमीन का साल 2009 में दोबारा बैनामा कर दिया गया। इसका पता तब चला जब पहले के खरीददार ने अपने बैनामे के कागजात सामने किए। पुलिस ने दी गई तहरीर पर धारा 420 का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

शहर के मोहल्ला वैट गंज (व्हाइट गंज) निवासी ईंट-भट्ठा व्यवसाई योगेंद्र दत्त मिश्र पुत्र रामदत्त मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्होनें सुरसा थाने के ओदरा नेवलिया के सत्येंद्र विक्रम सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह से गाटा संख्या-86-अ रकबा 7.4850 और गाटा संख्या-86-ब रकबा 2.0670 का 1/24 वां हिस्सा 31 अक्टूबर 2009 को एक लाख रुपये में खरीदा था। उसके बाद बचा 1/24वें हिस्से का 1/48 वां हिस्सा 23 फरवरी 2010 में 50 हज़ार और फिर उतनी ही ज़मीन 28 मार्च 2010 में 50 हज़ार में खरीदी। जिसका बैनामा भी कराया था। उस बीच दीपेंद्र विक्रम सिंह पुत्र रविंद्र प्रताप सिंह ने उस जमीन को अपनी बताते हुए 23 जून साल 2007 का बैनामा दिखाया। साथ ही बताया कि सत्येंद्र विक्रम सिंह ने पहले बेंची जा चुकी जमीन को उनके हाथ दोबारा बेंच कर ठगी की है। पुलिस ने योगेंद्र दत्त मिश्र की तहरीर पर सत्येंद्र विक्रम सिंह के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरु कर दी है

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: साधु-संतों के साथ अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार