रायबरेली: महिला डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जानें पूरा मामला
रायबरेली। यूपी में रायबरेली के सलोन इलाके में सरकारी महिला दंत चिकित्सक ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि सीएचसी में तैनात महिला दंत चिकित्सक ने एक मेडिकल स्टोर के संचालक पर छेड़छाड़ और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि महिला चिकित्सक ने आरोपी सरदार नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस विषय मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विभाग से महिला चिकित्सक की प्राथमिकी की तो पुष्टि की गई है मगर किन कारणों से यह प्राथमिकी दर्ज की गई है उसका विवरण देने में इस कारण से अपनी असमर्थता जताई है कि उन्हें अभी प्राथिमिकी की कॉपी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि छेड़छाड़ और अभद्रता को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Baghpat News: युवक ने 7 वर्षीय बच्चे की कैंची घोंपकर की निर्मम हत्या, पुलिस के पूछने पर कहा- ‘‘बस यूं ही’’ मार डाला
