रामपुर: पीआरवी के पुलिस कर्मियों को प्रधान ने डंडों से पीटा
स्वार, अमृत विचार। मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस पर प्रधान और एक अन्य ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीट दिया। पुलिस ने पीआरवी हेड कांस्टेबल की ओर से प्रधान व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है।
कोतवाली से सटे अलीनगर उत्तरी निवासी नंद किशोर का अपने दादा से जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार देर रात नंदकिशोर ने डायल 112 पीआरवी को सूचना दी कि ग्राम प्रधान रियाज खां और उसके दादा उसे पीट रहे हैं। सूचना पर पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी आशाराम, अजीत सिंह, चालक मोहम्मद कुद्दूस गांव पहुंचे। पुलिस फोन करने वाले नंदकिशोर को लेकर ग्राम प्रधान को समझाने उसके घर पहुंच गई। पुलिस को देख ग्राम प्रधान आग-बबूला हो गया और पुलिस के सामने ही नंदकिशोर को डंडे से पीटने लगा। पुलिस ने विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस कर्मियों से भी मारपीट करने लगा। इससे पीआरवी कर्मियों में हड़कंप मच गया। प्रधान ने उन्हें गांव में पुनः आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीआरवी कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए। पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल की ओर से अलीनगर उत्तरी के ग्राम प्रधान रियाज खां व नंदकिशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
