कासगंज: स्कूल कॉलेजों में हो रहीं गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस को धूमधाम और उत्साह से मनाने के लिए स्कूल कॉलेजों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल की जा रही है, जिससे गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन बेहतर रहे। उनके शिक्षक भी उन्हें रिहर्सल में सहयोग कर रहे हैं।
 
गणतंत्र दिवस के रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी में उत्साह है। बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उनके द्वारा स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए तैयारी की गई हैं। बच्चे सामूहिक गान, एकल गान, भाषण, सामूहिक नृत्य, नाटक आदि का रिहर्सल करने में जुटे हैं। शिक्षकों के मार्ग दर्शन में बच्चों के द्वारा यह रिहर्सल किया जा रहा है। जिससे गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी जा सके। शिक्षक अमन ने बताया कि वह बच्चों के साथ मिलकर उनका रिहर्सल करा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति के गीत, नाटक व सामूहिक नृत्य आदि के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसको लेकर सभी बच्चे उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज : मोहनपुरा मटर मंडी में घंटो जाम में फंसे रहते हैं वाहन, आए दिन होती है नोंकझोंक

संबंधित समाचार