Bareilly: ये क्या कर दिया! किसानों को देनी थी सब्सिडी, अपने खाते में ही डलवा बैठे, डीएम ने दिया जांच का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: उप कृषि निदेशक कार्यालय में तैनात तकनीकी सहायक मयंक यादव के खिलाफ किसानों से जुड़ी योजनाओं में लाखों का अनुदान निजी खाते ट्रांसफर कराने की शिकायत शासन से की गई है। मुख्य सचिव के आदेश पर डीएम ने सीडीओ को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। डीसी एनआरएलएम और माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को जांच सौंपी गई है।

बहेड़ी की पंजाब कॉलोनी निवासी राज कमल ने यह शिकायत पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में की थी। इसमें उप कृषि निदेशक कार्यालय में तैनात तकनीकी सहायक मयंक पर सरकारी योजनाओं में गोलमाल के आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि साल 2011 में मयंक की बीटीएम के पद पर आलमपुर जाफराबाद में तैनाती हुई थी। अगले ही साल सपा की सरकार बनी तो उसने कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं पर उसने कब्जा कर लिया। 2017 में गड़बड़ी की शिकायतों पर तत्कालीन मंडलायुक्त ने उसकी सेवाएं समाप्त की लेकिन जोड़तोड़ कर वह बदायूं में उप कृषि निदेशक कार्यालय में लग गया।

वर्ष 2023 में उसने सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से बिलवा स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में एनएफएसएम योजना में तैनाती करा ली। आरोप है कि मयंक ने करीब चार लाख रुपये की सब्सिडी अधिकारियों से साठगांठ कर अपने खाते में डलवाई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: खुद फंसी पुलिस, युवक को फर्जी केस में भेजा था जेल...मांगे 60 हजार रुपये

संबंधित समाचार