Ayodhya News : पेड़ की डाल गिरने से टूटा विद्युत पोल, मां-बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : थाना कुमारगंज के उधारनपुर गांव में नीम का पेड़ काटते समय विद्युत तार पर पेड़ की डाल गिर गई, जिससे एक विद्युत पोल टूट कर गिर गया। पोल के नीचे दबकर मां बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पेड़ काटते समय ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि पेड़ टूटकर विद्युत तार पर गिर जाएगा, लेकिन ठेकेदार ने उनकी एक न सुनी।

उधारनपुर गांव निवासी रमजान ने अपना नीम का दो पेड़ रहमानीगंज निवासी ठेकेदार शिवकुमार को बेचा था। बुधवार दोपहर ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था, अचानक पेड़ कटकर वहां से गुजर रही गांव की विद्युत लाइन पर गिर गया। इसके चलते वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक विद्युत पोल भी टूटकर गिर गया। यह पोल गांव निवासी रहीश (52) पुत्र करिया के घर के सामने था। मौके पर वह अपनी मां वहीदुल निशा (70) पत्नी करिया के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे, दोनों ही टूटे विद्युत पोल के नीचे आ गए और उसके नीचे दबकर मां बेटे की मौत हो गई। 

सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक खंडासा संदीप सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ठेकेदार शिवकुमार को हिरासत में ले लिया है। सीओ ने बताया कि परिवारीजनों की तहरीर मिलने पर केस दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ठेकेदार ने नहीं सुनी ग्रामीणों की बात
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि रमजान ने कब्रिस्तान में स्थित नीम का पेड़ अपना बताकर बेचा था। उसको ठेकेदार शिवकुमार कटवा रहे थे। उनसे कहा गया था पेड़ विद्युत वायर पर गिर जाएगा लेकिन उसने ग्रामीणों की बात नहीं मानी जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक पेड़ विद्युत तार पर गिरा, जब तक वह शोर मचाते तब तक पोल टूटकर मां-बेटे के ऊपर गिर गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में प्रतिदिन हरे पेड़ों की अवैध कटान हो रही है।

यह भी पढ़ें- UPSC: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, IAS और IPS समेत 979 पदों पर होगी भर्ती

संबंधित समाचार