मतदान स्थलों पर तैनात हुए 1833 पुलिस कर्मी और पैरा मिलिट्री
खालसा इंटर कॉलेज में निर्देश के साथ रवाना किया गया फोर्स - मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में लागू रहेगी धारा 163
हल्द्वानी, अमृत विचार : निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने कमर कर ली है। चुनाव से एक दिन पहले ही पीएसी और आरबीआई के साथ भारी भरकम पुलिस बल मतदान स्थलों की ओर रवाना कर दिया। पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना हुए पुलिस बल ने मतदान स्थलों पर अपनी ड्यूटी भी ले ली है। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि यदि मतदान के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाई गई तो वह सीधे जेल जाएगा। मतदान के दिन सुरक्षा में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ 1833 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
खालसा इंटर कॉलेज में फोर्स को ब्रीफ करते हुए एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र व एसपी सिटी डॉ.प्रकाश चंद्र ने कहा, मतदान दिवस पर मतदान स्थलों के 100 मीटर परिधि में धारा 163 लागू रहेगी और इस दरम्यान किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर, लाउड स्पीकर नहीं लगेंगे। मतदाताओं को लुभाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित होगा। बिना पीठासीन की अनुमति के मतदान स्थल पर बस्ता और बूथ नहीं लगाया जाएगा। सुरक्षा कर्मी चुनावी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। साफ वर्दी पहनेंगे, मोबाइल फोन और मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
मतदान प्रभावित करने वालों की सूचना तत्काल जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस व प्रशासन को देंगे। ब्रीफिंग के बाद फोर्स को मतदान स्थलों की ओर रवाना कर दिया गया। ब्रीफिंग में सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ डीआर वर्मा आदि थे।
इतने अधिकारी और कर्मियों की है तैनाती
- राजपत्रित अधिकारी 9
- उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 147
- हेड कांस्टेबल 154
- कांस्टेबल 674
- होमगार्ड 540
- पीआरडी 180
- रिजर्व 114
- कुल 1833
- साथ ही तीन कंपनी डेढ़ सेक्शन पीएसी व आईआरबी भी तैनात की गई है।
