संभल: चंदौसी कोतवाल रेनू देवी को हटाया, कई के तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों के बाद अब जनपद के कुछ थाना प्रभारी को भी इधर से उधर किया है।

इस बदलाव में चंदौसी की प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी की थानेदारी चली गई है। उन्हें चंदौसी से हटाकर यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। बनियाठेर थाना प्रभारी मोहित कुमार को चंदौसी का कोतवाल नियुक्त किया गया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक रिट सेल रामवीर सिंह को  बनियाठेर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी 112 प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता को गुन्नौर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। स्वात टीम प्रभारी मनोज कुमार वर्मा को हजरत नगर गाड़ी का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि यहां तैनात मोहित कुमार काजल को प्रभारी स्वात टीम बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक उमेश सिंह को प्रभारी रिट सेल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: होटल से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार