ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू

ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेकर पदभार ग्रहण कर लिया है। वह 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और नेता मौजूद रहे। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं।

भारत के लिए डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट्स ने शपथ दिलाई है।

शपथ ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू करने की बात कही। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसके बाद ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों पर साइन करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार महंगाई को कम करने के लिए काम करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर मिलकर साथ काम करेंगे।

ताजा समाचार

लखनऊ सुपर जायंट्स ने देसी अंदाज में मनाई होली, ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई ने एक-दूसरे को जमकर लगाया गुलाल
बहराइच: दो नाबालिग चचेरे भाई हुए लापता, नाराज परिवारजनों ने मार्ग जाम कर किया का प्रदर्शन
अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मऊगंज में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी भीड़ ने किया हमला, एएसआई की मौत
बरेली में गर्मी का सितम, तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी
अयोध्या: रामनगरी के मंदिरों में साधु-संतों ने खेली फूलों की होली, एक-दूसरे को लगाए अबीर गुलाल