मुरादाबाद : बिलारी में प्रेम-प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला शव
मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक नगलिया जट गांव में रविवार की देर रात अपने ही खेत में नीम के पेड़ से फंदे पर लटका हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक का गांव की ही विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग की चर्चा रही। सोमवार की शाम परिजनों ने कोतवाली में गांव के ही लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है।
क्षेत्र के मिलक नगलिया जट गांव निवासी सीताराम का 22 वर्षीय बेटा मनोज बजरी बाजार फुट का ट्रक चलता था। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम मनोज घर से फोन पर बात करते हुए निकला था, मगर काफी देर तक वापस नहीं आया। कुछ देर बाद खेत में ग्रामीण ने नीम के पेड़ से किसी व्यक्ति को लटके हुए देखा। जानकारी करने पर पता चला कि वह मनोज है। तत्काल ही परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
जिन्होंने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया, वहीं फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए। जिसके बाद शव को कब्जे में पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। परिजनों के मुताबिक मनोज भाइयों में सबसे छोटा था। मां कमलेश देवी, पिता सीताराम और बड़े भाई ज्वाला सिंह और दारा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं परिजनों ने सोमवार की शाम गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जाएगी।
आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर डाला आत्महत्या करने का वीडियो
मनोज सिंह ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर आत्महत्या करने का वीडियो अपने स्टेटस पर लगाया था। वीडियो अपलोड करने के बाद कुछ ही देर में उसने अपने ही खेत में नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
गांव की ही विवाहित महिला से था मनोज का था प्रेम-प्रसंग
मनोज का गांव की ही एक विवाहित महिला से प्रेम-प्रसंग था। मनोज एक हफ्ते पहले महिला को घर से भगाकर ले गया था। पुलिस के दवाब के चलते तीन दिन बाद ही महिला थाने पहुंच गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मनोज का 151 में चालान कर दिया था और महिला को उसके मायके पक्ष के लोगों के साथ भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार मनोज रविवार को दोबारा महिला को अपने साथ ले जाना चाह रहा था। जिसकी जानकारी महिला के ससुराल पक्ष को हो गई। इसके बाद महिला पक्ष के लोग मनोज के घर पहुंचे और मनोज के परिजनों और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। मारपीट करने के बाद महिला पक्ष के लोग थाने में कार्रवाई के लिए पहुंचे। इसकी भनक मनोज को लग गई और वह रविवार की शाम घर से निकल गया। इसके बाद उसने फेसबुक पर आत्महत्या करने का वीडियो अपलोड किया और कुछ ही देर में उसने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक मनोज के परिजनों ने मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दो महीन के लिए बंद किया जाएगा रामगंगा कटघर पुल, बनेंगे अस्थायी बस अड्डे...रामपुर-बरेली के यात्रियों को होगी दिक्कत
