स्पा सेंटर: ग्राहकों की पहचान छिपाई, काम करने वालों का सत्यापन नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : चालानी कार्रवाई से स्पा सेंटर पर फर्क नहीं पड़ रहा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शनिवार को शहर के स्पा सेंटर पर फिर छापेमारी की और फिर खामियां सामने आईं। इन स्पा सेंटर के पास न तो ग्राहकों का डेटा था और न ही अपने यहां काम करने वालों का सत्यापन कराया था। पुलिस ने एक बार फिर चालानी कार्रवाई कर इन्हें चेतावनी दी है। 


एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला ने बताया कि 18 जनवरी को उन्होंने टीम के साथ हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र और मुखानी थाना क्षेत्र के स्पा सेंटरों पर छापा मारा। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित लोटस स्पा सेंटर और सेवन हैवेन स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो पाया गया कि इन दोनों सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था। न तो ग्राहक की आईडी का सत्यापन किया गया था और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया था। इस दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपए के चालान किए गए।

वहीं टीम जब मुखानी थाना क्षेत्र में स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर पहुंची तो पाया कि सेंटर के संचालक ने अपने यहां काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया था और ही विजिटर रजिस्टर में ग्राहक का पूर्ण विवरण अंकित किया था। इस पर उसके खिलाफ भी 10 हजार रुपए का चालान किया गया। पुलिस टीम एसआई मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, कांस्टेबल महेंद्र भोज, दीपा सिंह व इंदिरा जोशी थीं।

संबंधित समाचार