Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में लगी आग के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश, टीम गठित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में रविवार शाम लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच होगी। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा की टीम गठित की गई है। मजिस्ट्रेटी टीम आग लगने के असल कारणों की जांच करेंगे और आग से हुए नुकसान का भी आंकलन करेंगे।

बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर आग लगी और फिर धमाका हुआ था। इसके बाद आग बढ़ती गई और कई टेंट व कुटिया को चपेट में ले लिया था। मेलाधिकारी का कहना है कि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी से पीएम मोदी ने फोन पर की बात

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। 

संबंधित समाचार