Lucknow News : कबाड़ की 12 दुकानों में लगी आग, 3 गाड़ियों की मदद से पाया काबू
लखनऊ, अमृत विचार: भूतनाथ मार्केट के सामने एलडीए के कैलाशकुंज मार्केट में रविवार शाम भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें अवैध तरीके से कब्जा की गयी 12 कबाड़ की दुकानों में पहुच गई। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से दुकानों में रखा कबाड़ का सारा सामान जल गया।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि दो मंजिला कैलाशकुंज मार्केट में बेसमेंट भी है। यहां करीब 150 दुकानें हैं। बेसमेंट में ज्यादातर दुकानें खाली पड़ी है। उन पर लोगों ने कब्जे कर कबाड़ की दुकानें खोली हैं। जिन दुकानों में आग लगी, उनमें से अधिकांश काफी समय से बंद पड़ी हैं। वहीं, कुछ में सब्जी- पूड़ी की दुकान और कार्यालय बना है। हादसे के समय सभी दुकानें बंद थी। शाम करीब 7 बजे बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिर गोमतीनगर से एक गाड़ी बुलायी गयी। मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान आग के कारण लोहे के शटर गिर गए। बेसमेंट में धुआं भर गया। धुआं निकलने की जगह न होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।
ट्रांसफार्मर वर्कशाप में लगी आग
तालकटोरा थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रासंफार्मर वर्कशाप में आग लग गई। जिससे भारी मात्रा में सामान जल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि दोपहर में तालकटोरा के एवरेडी चौराहे पर एक ट्रांसफार्मर की वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आलमबाग फायर स्टेशन से एक और चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल टीम ने वर्कशाप कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग शेड नंबर तीन में लगी थी। आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से वर्कशाप में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में फैली "गोल्डन बाबा" की महिमा, शरीर पर 6 करोड़ का सोना बना आकर्षण का केंद्र
