कासगंज: 24 घंटे में लापता किशोर को पुलिस ने किया बरामद, 'ऑपरेशन मुस्कान' को बड़ी सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मां की डांट से नाराज होकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को मात्र 24 घंटे के अंदर तलाश कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने ऑपरेशन टीम को धन्यवाद कर आभार जताया है। 

सोरों कोतवाली क्षेत्र के निवासी योग मार्ग लहरा रोड निवासी शंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा दीपक यादव 17 जनवरी की शाम को लापता हो गया। वह कक्षा सात में पढ़ता था। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। सोरों कोतवाल ने मामले में मुकदमा दर्ज कर इसकी जिम्मेदारी एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को सौंपी। 

ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि दीपक की मां पूजा ने पढ़ाई को डांट दिया था। डांट से आहत होकर दीपक अपनी ननिहाल चला गया था। परिजनों ने ऑपरेशन मुस्कान की टीम की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पटियाली अलीगंज मार्ग पर ऑटो और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार