मिर्जापुर : ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

मिर्जापुर, अमृत विचार। हलिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में शनिवार की रात बाइक सवार दो युवक टकरा गये। टक्कर इतनी जोरदार थी मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बेलाही गांव निवासी 30 वर्षीय देव प्रताप अपने ससुराल गजरिया गांव आया था, जहां से शनिवार की रात में कृष्णा (20) के साथ बाइक से देवरी बाजार किसी काम से गया था। वापस अपने ससुराल गजरिया लौटते समय देव प्रताप की बाइक मुड़पेली गांव के टीटीहीरिया बरम बाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़े सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक देव प्रताप और कष्णा गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गये।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां पर दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मृत दोनों युवकों को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया। मृतक कृष्णा क़े पिता राधे श्याम की तहरीर पर लेकर ट्रैक्टर मालिक राजेश्वर दुबे व ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: मंदिर से मूर्तियों की चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, चार लोग गिरफ्तार