पीलीभीत: गार्ड के डिब्बे से आवाज के बाद स्टेशन पर रुकी ट्रेन, यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शाहजहांपुर से पीलीभीत आने वाली सवारी गाड़ी से कोई जानवर टकरा गया। इसके बाद ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद चली तो गार्ड के डिब्बे की तरफ से आवाज आने लगी। इस पर ट्रेन को भोपतपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन खड़ी रही। यात्री परेशान हुए। डीआरएम ने मामले का संज्ञान लेकर पीलीभीत से टीम को भेजा और सुधार के निर्देश दिए। 

मामला शनिवार शाम का है। शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए सवारी गाड़ी रवाना हुई। भोपतपुर के पास  ट्रेन से कोई जानवर टकरा गया। इसके बाद ट्रेन कुछ देर रोकी गई और फिर चलाया गया तो गार्ड के पीछे के डिब्बे से आवाज आने लगी। इस पर गार्ड ने ट्रेन को रुकवा दिया। ट्रेन भोपतपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई। उसमें बैठी सवारियां परेशान हो गई और यात्री परेशान हो गए। दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन ऐसे ही खड़ी रही।  

इस ट्रेन का पीलीभीत आने का समय रात 8:20 था, लेकिन कई घंटे बाद भी ट्रेन भोपतपुर से आगे नहीं बढ़ी।  गार्ड ने रेलवे स्टेशन पर मेमो दिया। डीआरएम वीणा सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है स्टाफ को मौके पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पहले सांड ने पटका फिर पशुओं के झुंड रौंदा, ग्रामीण की मौत

संबंधित समाचार