Ayodhya News: ढाई माह से लापता छात्रा का जंगल में मिला कंकाल, कपड़े व चप्पल से हुई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शिवतर गांव के पास स्थित जंगल झाड़ी में शनिवार सुबह मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मौके से मिले चप्पल व कपड़ों से उसकी पहचान हुई। मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी, वह ढाई माह पूर्व लापता हो गई थी। मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ बीकापुर पियूष ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।

शिवतर निवासी आसमीन पुत्री मोहम्मद इदरीश क्षेत्र के कोछा बाजार में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह 28 अक्टूबर 2024 की शाम गांव से लापता हो गई थी। दूसरे दिन उसकी मां किस्मतउल निशा ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस पिछले ढाई महीने से उसकी तलाश कर रही थी। 

शनिवार सुबह तालाब के पास नित्य क्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने जंगल झाड़ी के बीच में एक मानव कंकाल देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर लापता छात्रा के परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो वहां मिले कपड़े व चप्पल से उसकी पहचान आसमीन के रूप में की। उन्होंने हत्या की आशंका जताई।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि परिवार के लोगों ने कपड़े व चप्पल के आधार पर कंकाल की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की है। डीएनए सैंपलिंग लेने की कार्रवाई की जा रही है। कंकाल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को राहुल गांधी ने बताया ‘फर्जी’, भाजपा और RSS पर लगाया गंभीर आरोप

संबंधित समाचार