Bareilly: सिक्सलेन बनाएगा PWD, सेटेलाइट से बैरियर टू चौकी तक के लिए रिवाइज एस्टीमेट भेजा मुख्यालय 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सेटेलाइट बस अड्डे से बैरियर टू चौकी तक के मार्ग को पीडब्ल्यूडी सिक्सलेन बनाएगा। इसके लिए रिवाइज एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। बैरियर टू से बड़ा बाईपास तक के मार्ग को सिक्सलेन बनाने के लिए बीडीए टेंडर भी निकाल चुका है।

अफसरों की मानें तो पहले कई बार पीलीभीत बाईपास को फोरलेन करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि पीलीभीत बाईपास को सेटेलाइट बस अड्डे से बड़ा बाईपास तक 11.36 किमी मार्ग को सिक्सलेन करने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर पिछले वर्ष 144 करोड़ की कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। जो एस्टीमेट तैयार किया गया था उसमें पोल शिफ्टिंग का काम बीडीए को करना था। 

इसके लिए कुछ धनराशि बीडीए से मांगी गई थी। मगर बीडीए ने शासन से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक मार्ग को सिक्सलेन करने की निविदा आमंत्रित कर दी। इसलिए अब नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने, पेड़ों की शिफ्टिंग आदि का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मंडल की चौड़ी होंगी 7 सड़कें, 88.62 करोड़ मंजूर, टेंडर प्रक्रिया शुरू

संबंधित समाचार