Ayodhya incident : कोहरे में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : उपस्वास्थ्य केंद्र नंसा में भर्ती एक प्रसव पीड़िता के परिजनों के लिए खाना लेकर जा रहे बाइक सवार दो लोग गुरुवार की देर रात दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि गम्भीर रुप से घायल दूसरे का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमीपुर निधियावां निवासी विजय पांडेय अपने साथी हरीश चंद्र पांडेय के साथ गुरुवार रात नँसा उपकेंद्र पर भर्ती प्रसव पीड़िता गांव निवासी किरन  के परिजनों के लिये खाना लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तारुन-ऐमीघाट मार्ग पर जनता इंटर कालेज जयसिंहमऊ के पास पहुचे ही थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अरविंद सोनकर मौके पर पहुँचे दोनों घायलों को इलाज के तारुन सीएचसी पहुंचाया।

अस्पताल में मौजूद डॉ अभिषेक विश्वास ने घायल विजय पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल हरिश्चंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेजा जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सोनकर ने बताया कि मृतक विजय पांडेय के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Gonda News : पीएम श्री स्कूलों में बाला फीचर्स के माध्यम से होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई

संबंधित समाचार