कासगंज: नहीं माने ट्रैफिक रूल्स तो 62 लोगों पर गिरी चालान की गाज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को वाहन चेकिंग की और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 62 वाहन चालकों के चालान किए गए। जबकि तीन ओवरलोड माल वाहनों को सीज किया गया।

अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, रॉन्ग साईड चलने वाले, मोबाईल फोन का प्रयोग करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं मॉडिफाईड साईलैंसरों का प्रयोग करने वाले 62 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्हें आगे से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही तीन ओवरलोड माल वाहनों को भी निरुद्ध किया गया। प्रवर्तन की कार्रवाई के साथ सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया। सड़क किनारे खड़े अवैध रूप से वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें वहां से हटवाया गया। 

एआरटीओ राम प्रकाश मिश्र ने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। अधिकांश हादसे यातायात के नियमों का पालन न करने से होते हैं। कोहरे के समय वाहन को अवैध रूप से खड़ा करना खतरनाक हो सकता है, ऐसे में अपने वाहनों को आवश्यक होने पर सुरक्षित जगह पर खड़ा करें। इस दौरान यातायात प्रभारी लक्ष्मन सिंह, प्रवर्तन कर्मी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : प्रेम प्रसंग में मिला धोखा, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

संबंधित समाचार