सकट चौथः तिल का बकरा बनाकर, इस शुभ महूर्त पर करें पुजन, पुत्र को मिलेगी दीर्घ आयु

सकट चौथः तिल का बकरा बनाकर, इस शुभ महूर्त पर करें पुजन, पुत्र को मिलेगी दीर्घ आयु

लखनऊ, अमृत विचारः पुत्रों की दीर्घ आयु और उनके जीवन में विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए माताएं शुक्रवार को सकट चौथ का निर्जला व्रत रखेंगी। सकट चौथ पर सौभाग्य योग, मघा नक्षत्र योग बन रहा हैं। सकट चौथ व्रत संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाता है।

Untitled design (26)

यह व्रत माघ के कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है। इसे तिलकुटा चौथ भी कहते है। स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल बताते है कि चतुर्थी तिथि शुक्रवार को प्रात: 4:06 से शुरू होगी और 18 को प्रात: 5:30 पर तिथि पर समापन होगा। सकट चौथ पर सौभग्य योग, मघा नक्षत्र योग बन रहा हैं। सकट चौथ व्रत संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाता है। इस दिन संकट हरण गणपति गणेश का पूजन होता है।

Untitled design (27)

जाने क्या है पुजन विधि

पूजा में दूर्वा, शमी पत्र, बेल पत्र, गुड़ और तिल के लडडू चढ़ाये जाते है। इस दिन स्त्रियां निर्जल व्रत रखती है। शाम को चन्द्रोदय के समय तिल, गुड़ आदि का अर्ध्य चन्द्रमा को दिया जाता है। तिल को भूनकर गुड़ के साथ कूट लिया जाता है। तिलकुट का पहाड़ बनाया जाता है। कहीं-कहीं तिलकुट का बकरा भी बनाया जाता है। उसकी पूजा करके घर का कोई बच्चा तिलकुट बकरे की गर्दन काट देता है। कथा सुनायी जाती है फिर सबको उसका प्रसाद दिया जाता है। चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन चंद्रमा उदय रात 8:55 पर होगा अर्घ देने के बाद ही व्रती जल ग्रहण करती है।

यह भी पढ़ेः पांच जोन में रोड स्वीपिंग के काम पर मची रार, रामकी कंपनी को 24 से काम देने की तैयारी पर पार्षदों का विरोध