बहराइच: सीएचसी में मिली खामियां, डीएम ने जताई नाराजगी, अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

बहराइच: सीएचसी में मिली खामियां, डीएम ने जताई नाराजगी, अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

महसी/बहराइच,अमृत विचार। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों व स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, पीएनसी वार्ड और आरबीएसके कक्ष का भी जायजा लिया।

सीएचसी के चिकित्सालय भवन की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष वर्मा को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। पर्चा काउण्टर के निरीक्षण के दौरान काफी भीड़ पाये जाने तथा मरीजों और तीमारदारों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था न होने व वाटर कूलर खराब पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताई। 

डीएम ने निर्देश दिया कि सीएचसी व्यवस्था में तत्काल सुधार लाकर चिकित्सालय आने वाले मरीजों और तीमारदारों के बैठने के लिए समुचित प्रबन्ध किया जाए तथा वाटर कूलर को ठीक कराया जाय। चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट वर्ष 2022-23 से अपडेट नहीं किया गया था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया इसे तत्काल अपडेट कराया जाय।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरूस्त न पाये जाने पर डीएम ने एमओआईसी व फार्मासिस्ट को हटाने का सीएमओ को निर्देश दिया है।

cats

ओपीडी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉ. दिनेश रस्तोगी द्वारा 40 मरीजों को अटेन्ड किया गया, जबकि एक चिकित्साधिकारी डॉ. आयुष्मान शुक्ला के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर थे, परन्तु निरीक्षण के समय वे उपस्थित नहीं पाये गये। अघीक्षक डॉ. वर्मा ने बताया कि डॉ. शुक्ला द्वारा रात्रि में ड्यूटी की गई है। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि ओपीडी के समय में वे भी चिकित्सकों को अटेण्ड करें।

औषधि वितरण कक्ष के निरीक्षण करने पर पाया गया कि फार्मासिस्ट शोएब अहमद द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा है। यहां पर सुव्यवस्थित ढंग से औषधि का वितरण न होने के कारण काउण्टर पर काफी भीड़ पायी गयी। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि दवाओं का वितरण बेहतर ढंग से कराया जाए ताकि भीड़-भाड़़ एकत्र न होने पाये।

ब्लॉक लेखा प्रबन्धन कक्ष के निरीक्षण के दौरान अखिलेश कुमार उपस्थित पाये गये। यहां पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, प्रसूताओं के भोजन तथा चिकित्सालय द्वारा विभिन्न मदों में किये गये भुगतान से सम्बन्धित अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : खिलौने के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू