कासगंज : कुछ मिली सफलता कुछ अभी बाकी है, पुरानी पेंशन को संर्घष रहेगा जारी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में बोलते जिला मंत्री रमेशचंद्र।
कासगंज, अमृत विचार। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बीएवी इंटर कॉलेज में आयेाजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। अपडेट पेंशन स्कीम को बड़ी सफलता बताया। वहीं पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। आंठवे वेतन आयोग के लिए भी मांग की गई।
जिला मंत्री रमेशचंद्र ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली की है। जिसके लिए लगभग 20 वर्षों से संघर्ष जारी है। लंबे समय के बाद वर्ष 2024 में बड़ी सफलता यूपीएस के रूप में मिली है। जिसके लिए कर्मचारी हितैषी केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व का आभार है। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हमने दो तिहाई जीत ली है और यूपीएप पर केंद्रीय गजट होने के बाद अगली सतत संघर्ष की रणनीति इलाहाबाद प्रयागराज कुंभ में एक एवं दो मार्च को केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तय होगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी रहेगा। 1 जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू होना चाहिए जिस पर केंद्र सरकार बिल्कुल मौन एवं नकारात्मक रूख अख्तियार कर चुकी है। केंद्रीय वेतन आयोग कमेटी का गठन भी अभी तक नहीं हुआ है । 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्तमंत्री संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी, उम्मीद है इसमें आठवें केंद्रीय वेतनमान एवं एकीकृत पेंशन योजना के संदर्भ में भी प्रावधान होगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा 15 जनवरी 2025 को सिंचाई खंड कासगंज पीएलजीसी कॉलोनी में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे संपन्न होगा। इस दौरान गोष्ठी होगा और 2025 का कैलेंडर जारी किया जाएगा। अध्यक्षता संतोष कवि ने की। बैठक में विजय कुमार, मोहनलाल, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, ओमवीर,सूरज पाल सिंह, महिपाल सिंह, हिमांशू उपाध्याय,ब्रजेश कुमार, करन सिंह बघेल, गिर्राज किशोर मिश्रा, हलीम खान, आलोक कुमार, विष्णु कुमार आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : गलत चीजें देखना और सुनना मानसिक रोग के लक्षण -डॉ. राजीव अग्रवाल