लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

बेहजम, अमृत विचार। लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर थाना नीमगांव क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश कर रही है।
 
हादसा रविवार की शाम गांव गौहर के पास हुआ। गांव मिर्जापुर निवासी संदीप (28) ई-रिक्शा लेकर नीमगांव से अपने गांव जा रहा था। गांव गोहरपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि ई-रिक्शा कई पलटे खा गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक संदीप गंभीर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पंवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालक की तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर परिजनों ने नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।