बरेली के लोगों ने तोड़ा रिकॉर्ड, बिजली चोरी करने पर मंडल में No1 बना जिला

एक साल में 14 सौ से अधिक बिजली चोरी की एफआईआर हुईं दर्ज

बरेली के लोगों ने तोड़ा रिकॉर्ड, बिजली चोरी करने पर मंडल में No1 बना जिला

आसिफ अंसारी, बरेली। बिजली चोरी करने के मामले में मंडल में बरेली जिले के लोग सबसे आगे हैं। एक साल में बिजली चोरी की सबसे अधिक एफआईआर बरेली और सबसे कम पीलीभीत में दर्ज की गईं। इसके अलावा शाहजहांपुर और बदायूं में भी मामले दर्ज किए गए।

बिजली विभाग हो या विजिलेंस की टीम बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक नहीं लगा पा रही है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए स्मार्ट मीटर और आर्मड केबिल भी उपभोक्ताओं के घर पर लगाई गई हैं। इसके बाद भी बिजली चोरी के मामले पकड़ में आ रहे हैं।

विजिलेंस की टीमों ने मंडल में 1 जनवरी 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक 2718 बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराईं। इसके अलावा 641 अनियमितता उपभोक्ताओं के घर पर मिली हैं। आंकडों के अनुसार बरेली में शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम ने एक साल में 852 स्थानों पर चेकिंग कर 816 जगह बिजली चोरी पकड़ी। वहीं ग्रामीण टीम ने 678 जगह पर चेकिंग कर 600 जगह पर चोरी पकड़ी।

वहीं शाहजहांपुर में 673 जगह चेकिंग और 565 जगह चोरी, पीलीभीत में 520 जगह चेकिंग और 253 जगह चोरी और बदायूं में 791 जगह चेकिंग और 484 जगह बिजली चोरी पकड़ी। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से मार्निंग रेड करके चोरी पकड़ी जाती है। एक साल में की गई चेकिंग में बरेली में सबसे अधिक 1416 बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। सबसे कम संख्या पीलीभीत में 253 रही।

यह भी पढ़ें- Bareilly: टेंशन में डाल देगा राजकीय पक्षी 'सारस' से जुड़ा ये डेटा, वन विभाग की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy