अमरोहा: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

अमरोहा: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। 

शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रजबपुर थाने के वरिष्ठ एसआई अभिलाष प्रधान, एसआई विकास त्यागी, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, कांस्टेबल इरशाद चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर नियंत्रण न करने पर प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह को निलंबित किया था। वह मात्र 23 दिन ही थाने की कमान संभाल सके थे। उससे पहले एसपी ने ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया था। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति वफादारी निभाने की हिदायत दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वह ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ नहीं निभा पा रहे हैं।

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy