अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में रार

अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में रार

कमलेश कनवाल, अमृत विचार: निकायो में आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद अल्मोड़ा में चुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है। नगर निगम में पहले मेयर के ताज के लिए पार्टी से टिकट लेने के लिए दोनों ही मुख्य पार्टियों के दावेदारों ने पदाधिकारियों से जुगत लगानी शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस में टिकट मांगने वाले दावेदारों में अंदरूनी खींचतान भी दिखने लगी है।

 

अल्मोड़ा नगर निगम में कुल 40 वार्ड हैं। जिसमें 14 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। वहीं, 20 सीटें अनारक्षित रखी गई है। अब तक सामान्य रही नगर निगम अल्मोड़ा की सीट इस बार महिला के लिए आरक्षित हुई है। भाजपा में दावेदारों की बात की जाए तो अभी तक 11 से अधिक दावेदार सामने आ चुके है। जबकि कांग्रेस पार्टी से भी मेयर पद के लिए आठ महिलाओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है। अब इन दोनों ही प्रमुख पार्टियों में दावेदारों के बीच टिकट मांगने को लेकर अंदरूनी खींचतान दिखने लगी है। हालांकि भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों की ओर से दावेदारों के नाम हाईकमान को भेज दिए गए है। मेयर के टिकट के लिए अब अंतिम फैसला हाईकमान को लेना है।

 

पैराशूट दावेदारों ने बढ़ाई चिंता

चुनाव को लेकर एक ओर से पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर खींचातान शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस में पैराशूट दावेदारों ने पार्टियों की चिंताएं बढ़ा दी है। दोनों ही मुख्य पार्टियों से पैराशूट दावेदारों के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। अब देखना यह है, हाईकमान पार्टी के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताएगी या पैराशूट दावेदारों पर दाव खेलेगी।

 

भाजपा से इन्होंने की दावेदारी

डॉ. वसुधा पंत, किरन पंत, बीना नयाल, निर्मला जोशी, रमा जोशी, लीला बोरा, अल्का बिष्ट, तारा जीना, गंगा बिष्ट, चंपा पांडे और लता बोरा ने अपनी दावेदारी पेश की है।

 

कांग्रेस से इन्होंने की दावेदारी

पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, सुशीला जोशी, राधा बिष्ट, गीता मेहरा, लता तिवारी, लीला जोशी, पुष्पा सती, रजनी टम्टा के नाम शामिल हैं। इन नामों में अंतिम निर्णय हाईकमान को ही लेना है।

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने महरौली सीट से नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को दिया टिकट
प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ जुटने से मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल, जानिए क्या बोली पुलिस
रामपुर : एंटी करप्शन टीम ने JE को रिश्वत लेते दबोचा, बिजली का मीटर बदलने के लिए मांगे 35 हजार रुपये
प्रदर्शन के दौरान मृत कांग्रेस कार्यकर्ता के चाचा ने कहा - 'उनकी जान बचाई जा सकती थी' 
मां की दवा लेना हुआ गुनाह: कानपुर में पत्नी घसीटकर ले गई फ्लैट, बेटे के साथ मिलकर पीटा, पैसे छीनकर धमकी भी दी
अयोध्या: सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में सब कोई सुरक्षित है- सीएम योगी