बरेली गोलीकांड: राजीव राणा गिरोह के 11 और सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : छह महीने पहले पीलीभीत बाईपास पर दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के मामले में राजीव राणा गिरोह के 11 और सदस्यों के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इनमें राणा के गिरोह का सक्रिय सदस्य और सटोरिया पंकज यादव भी शामिल है। दो लोगों के नाम साक्ष्य न मिलने की वजह से निकाल दिए गए।

करोड़ों कीमत के प्लॉट को लेकर डोहरा लालपुर के मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय और संजयनगर के बिल्डर राजीव राणा के बीच विवाद था। राजीव राणा गिरोह के 50 से ज्यादा लोगों ने 22 जून को प्लॉट पर कब्जा करने के लिए दिनदहाड़े बीच सड़क जमकर गोलीबारी की थी। आदित्य उपाध्याय पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की, दो जेसीबी भी फूंक डाली थीं। इस घटना केबाद एक केस इज्जतनगर के एसआई राजीव प्रकाश और दूसरा मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के कर्मचारी रोहित ने दर्ज कराया था। इनमें करीब दो सौ लोगों को आरोपी बनाया गया था, 19 लोग नामजद किए गए थे।

पुलिस ने पहली बार में 35 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अब जांच में 11 और आरोपियों के घटना में शामिल होने की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। साक्ष्य न मिलने के कारण सिमरा अजूबा बेगम निवासी अवधेश कुमार और गांव अटरिया निवासी रितिक अवस्थी का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया।

चार्जशीट में इनके नाम
पंकज यादव, सुनील यादव निवासी मुड़िया अहमदनगर (इज्जतनगर), ओमप्रकाश निवासी डेलापीर (इज्जतनगर), नाहिद निवासी मालियों वाली पुलिया (बारादरी), लल्ला यादव निवासी आसपुर खूबचंद (इज्जतनगर), श्याम फौजी निवासी मोहरनिया (इज्जतनगर), रफत उर्फ झाड़ बाबा निवासी नवादा शेखान, मोहम्मद चांद निवासी परवाना नगर, बिलाल घोसी निवासी सुर्खा चौधरी (किला) हाल निवासी सैदपुर हाकिंस (इज्जतनगर), सचिन मौर्या निवासी नवदिया नई बस्ती स्वालेनगर, इरान उर गद्दाफी निवासी बड़ी विहार।

यह भी पढ़ें- Bareilly: प्रशासन की सीधी निगरानी में रहेंगी जिले की ये 13 फैक्ट्रियां, डीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार