चित्रकूट में पूर्व विधायक सहित दो की हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार: भागने की फिराक में थे आरोपी...
मानिकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ा
चित्रकूट, मानिकपुर, अमृत विचार। मनिकपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूर्व विधायक आनंद शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन मानिकपुर के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक, 13 दिसंबर को सरैंया चौकी अंतर्गत बैलोहन का पुरवा निवासी राजेंद्र द्विवेदी पुत्र स्व. केदारनाथ द्विवेदी ने मानिकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे भतीजे प्रदीप से जानकारी हुई है कि गांव के महेश द्विवेदी पुत्र स्व. कामता प्रसाद द्विवेदी द्वारा उसकी हत्या की साजिश की जा रही है।
उसने हत्या की सुपारी लेने वालों के नाम धीर सिंह उर्फ धीरु पुत्र कमलेश सिंह पटेल निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर, प्रमोद कुमार पटेल उर्फ गोलू मामा पुत्र कल्याण सिंह निवासी मोहनपुर मजरा खंडेहा हाल मुकाम कर्वी एलआईसी के पास, मो. नफीस पुत्र अब्दुल रमजान निवासी मऊ गुरदरी थाना मानिकपुर, मो. अशऱफ उर्फ मानू पुत्र स्व. गुलशेर अहमद निवासी शास्त्रीनगर मानिकपुर बताए थे। उसका कहना था कि यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि उसकी हत्या के साथ पूर्व विधायक भाजपा नेता आनंद शुक्ला की भी हत्या की साजिश रची जा रही है।
इस संबंध में कुछ दिन पहले ही ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर और एसओजी टीम को तत्थात्मक साक्ष्य एकत्रित करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। गिरफ्तार आरोपियों में महेश द्विवेदी, धीर सिंह उर्फ धीरू, प्रमोद कुमार पटेल उर्फ गोलू मामा, मो. नफीस और मो. अशरफ उर्फ मानू पुत्र स्व. गुलशेर अहमद हैं। इनसे पुलिस ने मोबाइल और रुपये बरामद किए।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महेश द्विवेदी व अन्य आरोपी मानिकपुर में नवनिर्मित सरकारी भवन के पीछे से पैदल सड़क की ओर आ रहे हैं। ये कहीं निकल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सरैया रोड पार्क के गेट के सामने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने कुबूला जुर्म
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ पर इन लोगों ने हत्या की साजिश की बात कुबूली। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने गोपनीय तरीके से राजेंद्र द्विवेदी व पूर्व विधायक आनंद शुक्ला की हत्या करने की साजिश रची थी पर बात खुल गई।
ये है गिरफ्तारी करने वाली टीम
थाना मानिकपुर की टीम में उपाधीक्षक प्रशिक्षु फहद अली, एसओ दुर्गविजय सिंह, एसआई कृपानंदन शर्मा, मुख्य आरक्षी कमलाकांत, आरक्षी भास्कर शुक्ला और प्रभात दुबे हैं। एसओजी टीम में प्रभारी एमपी त्रिपाठी, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह और पवन राजपूत शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- यूपी में अजब-गजब मामला: एक ही नंबर पर दो अलग-अलग दौड़ रहीं स्कूटी...ऐसे सामने आया मामला