Kanpur में घर से लाखों के जेवर चोरी, पीड़िता बोली- बहन की बेटी समेत तीन लोगों ने की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में घर से लाखों के जेवर चोरी, पीड़िता बोली- बहन की बेटी समेत तीन लोगों ने की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक महिला के घर से लाखों के जेवरात समेत मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता ने अपनी बहन की बेटी समेत तीन पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बगाही निवासी ज्योति बंसल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पूर्व वह काम से घर से बाहर गई थीं। घर वापस आने पर उन्हें बक्से का ताला टूटा हुआ मिला। बक्से में रखे लाखों कीमत के जेवरात जिसमें दो जोड़ी कान के सोने के टप्स, एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, दो सोने के लॉकेट, एक नथ, चार जोड़ी पायल, दो चांदी के सिक्के, चार जोड़ी बिछिया व एक मोबाइल गायब था। 

जानकारी करने पर पता चला कि उनकी बहन की बेटी शिवानी, राजा उर्फ राजन सोनी, हर्ष सोनकर ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर चोरी की है। इस पर उन्होंने हर्ष से फोन पर बात की तो उसने सामान वापस करने की बात कहीं, मगर कई दिन गुजर जाने के बाद भी उन लोगों ने जेवरात वापस नहीं किये। पीड़ित ने मामले की शिकायत बाबूपुरवा थाने में की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दबंगों ने युवक की हत्या का किया प्रयास; आरोपियों ने रास्ते में रोका, चापड़ चलाए, तमंचे से फायर भी किया, 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

महाकुम्भ 2025: चांदी के रथ पर सवार होकर जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने किया छावनी प्रवेश
लोकसभा में संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, प्रियंका और अखिलेश ने कहा- खोखला और फर्जी वादा
पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान
लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ
बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग