मुरादाबाद: कांग्रेसियों ने की बैठक, विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

मुरादाबाद: कांग्रेसियों ने की बैठक, विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

मुरादाबाद, अमृत विचार। 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। इसके लिए जिले में महानगर और हर ब्लॉक से कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए जिम्मेदारी दी गई। 

जिले के सभी ब्लॉकों व महानगर के सभी वार्डों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाने की घोषणा जिला व महानगर अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के चौमुखापुल कार्यालय पर बैठक में की। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिला प्रभारी मिथुन त्यागी को भी आना था पर किसी कार्य के चलते वे आ नही पाए। 

उनकी अनुपस्थिति में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश में फैल रही सरकारी अराजकता के विरोध में कांग्रेसी 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरेंगे। पूरे प्रदेश के सभी जनपदों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचने के निर्देश प्रदेश इकाई ने दिये हैं। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे। इसमे राष्ट्रीय नेताओं के अलावा अन्य शीर्ष नेताओं के भी मौजूद रहने की पूरी सम्भावना है।

जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि जिले के सभी आठों ब्लॉकों की भागेदारी इसमें रहेगी। वहीं महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने सभी वार्डो से भीड़ ले जाने की घोषणा की। इस दौरान असद मौलाई, अफजल साबरी, शिवराज गूजर, अनुराग शर्मा, मो हनीफ, नदीमुद्दीन (पार्षद ), शादान, अब्दुल रऊफ, बीके वारसी अदनान खां भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : बरेली में तैनात सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को कांग्रेस ने बताया उबाऊ, कहा- उनके 11 संकल्प खोखले
Kannauj: सीएम डैशबोर्ड पर हुई फजीहत; मिड-डे मील में रैंक 'ए प्लस' से गिरकर हुई 'सी', रोका गया 70 विद्यालयों के स्टाफ का वेतन
बिजनौर: एक्शन में एसपी, 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
कासगंज: युवक ने शिक्षक पर बेटी से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, बोला- मोबाइल पर भी भेजे अश्लील वीडियो, प्रधानाध्यापक ने आरोपों को बताया गलत
कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री के भाषण में आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं था
हापुड़: पत्नी की गला रेत कर हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस