Jhansi News: कार सवार हमलावरों ने झांसी के जेलर पर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत गंभीर

Jhansi News: कार सवार हमलावरों ने झांसी के जेलर पर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत गंभीर

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिला जेल के जेलर पर शनिवार दोपहर नवाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

झांसी जिले के नवाबाद थाने के प्रभारी (एसएचओ) दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे झांसी जेल के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता (50) अपनी निजी कार से जेल की तरफ जा रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें रोककर कार से बाहर खींच लिया और जेलर तथा उनके कार चालक को लाठी-डंडों से पीट दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल जेलर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना से जेलर को गंभीर चोट आई हैं। एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि एक कैदी कमलेश यादव को एक माह पहले हमीरपुर जेल भेजने से नाराज उसके बेटों ने जेलर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- 'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू

ताजा समाचार

Kannauj: सीएम डैशबोर्ड पर हुई फजीहत; मिड-डे मील में रैंक 'ए प्लस' से गिरकर हुई 'सी', रोका गया 70 विद्यालयों के स्टाफ का वेतन
बिजनौर: एक्शन में एसपी, 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
कासगंज: युवक ने शिक्षक पर बेटी से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, बोला- मोबाइल पर भी भेजे अश्लील वीडियो, प्रधानाध्यापक ने आरोपों को बताया गलत
कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री के भाषण में आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं था
हापुड़: पत्नी की गला रेत कर हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस
बहराइच हिंसा के मामले में डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया रद्द