फतेहपुर में इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
फतेहपुर, अमृत विचार। खागा पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम के साथ देर रात 25000 के फरार चल रहे इनामियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
देर रात खागा पुलिस को 25000 के फरार चल रहे इनामिया की आने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। मुखबिर की सूचना पर खागा पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की टीम टेकरी मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को संदिग्ध समझ रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवार लोगों ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह पुलिस ने घेराबंदी कार को रोक लिया।
इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बभनपुर भीता गाव निवासी अभियुक्त मोहम्मद इरशाद के बाएं पैर में गोली लग गई।
पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त बुरी तरह घायल हो गया। जबकि फतेहपुर जनपद के रहने वाले मालवा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी नौशाद कुजडा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल अपराधी को पुलिस इलाज के लिए ले गई। अपराधियों के पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस, कार व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं।