बहराइच: चेन लिंक फेंसिंग तोड़ गांव में घुसा हाथी, गेहूं की फसल रौंदी
कमजोर तार फेंसिंग से नहीं हो रही सुरक्षा
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन्य जीवों से बचाव के लिए करोड़ों की लागत से चेन लिंक फेंसिंग बनाई गई है। लेकिन मानक विहीन कार्य से वन्य जीव बेधड़क गांव के साथ खेत में घुसकर फसलों के साथ आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नौतोड़ गांव में हाथी ने गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत नौतोड़ गांव में सुबह चार बजे वन विभाग द्वारा लगाये गये चैन लिंक फेंसिंग को तोड़कर एक जंगली हाथी घुस गया और किसान नंदलाल, सूबेदार, इंद्रदेव की गेंहू की लगभग दो बीघा गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया।
ग्रामीणों की शोर शराबा सुनकर गजमित्रों ने हांका लगाकर किसी तरह हाथी को भगाया। इस दौरान हाथी ने तीन बांस के पेड़ को भी गिराया। गजमित्रों की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकरी सुरेन्द्र श्रीवास्तव, वन दारोगा इसरार अहमद, व वाचर बंशी ने नुकसान हुए फसल का आंकलन किया।
गजमित्र नंदलाल ने बताया कि सुबह चार बजे सभी सो रहे थे घना कोहरा छाया हुआ था जिसका फॉयदा उठाकर हाथी खेतों में घुस गया और फसल को नुकसान पहुंचाया। न्यूज के प्रोजेक्ट मैनेजर व हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने बताया कि गजमित्रो की टीम अलर्ट है। लगातार पेट्रोलिंग जारी है। सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। गांव के लोगों का कहना है कि मानक विहीन तार फेंसिंग वन्य जीवों को गांव में जाने से रोक नहीं पा रहा है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज