लखनऊ: नशे में धुत दबंग ने चाट दुकानदार को मारी गोली, मौत...जानें पूरा मामला
ठाकुरगंज के शेखपुर हबीबपुर रोड स्थित चौराहा पर हुई घटना
लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज इलाके के शेखपुर हबीबपुर रोड पर स्थित चौराहे पर नशे में धुत दबंग ने चाट दुकानदार राजेश कुमार गौतम (50) को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल राजेश को आनन-फानन ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिा। फायरिंग होते ही चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
एडीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक शेखपुर हबीबपुर निवासी राजेश कुमार गौतम पास के चौराहे पर चाट का ठेला लगाता था। रोज की तरह वह शुक्रवार शाम को भी अपना ठेला लेकर पहुंचा। देर रात करीब 9.30 बजे उसकी दुकान पर इलाके का दबंग रमेश कालिया पहुंचा। वह नशे में था। राजेश से किसी बात पर कहासुनी होने लगी। रमेश कालिया ने राजेश को गालिया देनी शुरू की। इसका विरोध किया। इस पर नाराज होकर कालिया ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली राजेश के पेट में लगी। खून से लथपथ होकर वह सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन राजेश को ट्रामा सेंटर लेकर गई,, जहां उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक कालिया घटना के कुछ देर पहले वहां पहुंचा था। जहां राजेश से कहासुनी हुई। रमेश कालिया ने तंमचा निकालकर फायरिंग का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुआ। वहां से चला गया। पांच मिनट बाद रमेश दोबारा वापस आया। उसने तमंचा निकालकर राजेश पर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही राजेश सड़क पर गिर गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है।
दुकान लगाने का था विवाद
एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि राजेश और रमेश कालिया के बीच दुकान लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। शु्क्रवार देर रात को दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी बात पर नाराज होकर रमेश ने राजेश को गोली मार दी। इस मामले में रमेश के बेटे अंकुर ने रमेश कालिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में दो टीम लगाई गई। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: मलिहाबाद तहसील ने भेजा राज्यपाल को नोटिस