लखीमपुर खीरी: आज मुजहा पट्टी पर उतरेगा विमान, पर्यटकों के लिए कल से शुरू होगी उड़ान
पलिया कलां, अमृत विचार: दुधवा घूमने वाले पर्यटकों के लिए हवाई यात्रा का इंतजार खत्म होने वाला है। शनिवार को मुजहा पट्टी पर बतौर रिहर्सल विमान उतरेगा, जबकि रविवार से पर्यटकों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी। यह जानकारी एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए मुजहा पट्टी पर पुलिस चौकी इंचार्ज की तैनाती कर दी गई है। साथ ही अग्निशमन दस्ता भी मुस्तैद कर दिया गया है।
दुधवा के सैलानियों की सुविधा के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से दुधवा के बीच 25 नवंबर को मुजहा हवाई पट्टी पर हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। यह सेवा पहली दिसंबर से ही शुरू होनी थी, लेकिन तैयारियां पूरी नहीं हो पाईं। इससे उड़ान शुरू न हो पाने से हवाई घोषणा की चर्चाएं होने लगीं थीं। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने बताया कि लखनऊ से उड़ान भर पहला 12 सीटर चार्टर विमान के शनिवार को पलिया हवाई पट्टी पर उतरने की पूरी संभावना है।
प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार से यह सेवा आम नागरिकों व पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। एसडीएम ने इस बाबत फायर ब्रिगेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया एवं स्थानीय पुलिस को पत्र भेजवाकर संबंधित निर्देश दे दिए हैं। उधर, उधर हवाई पट्टी पर स्थापित पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार मिश्रा की इंचार्ज के रूप में तैनाती भी कर दी है। बहरहाल, पलिया हवाई पट्टी पर उड़ान सेवा शुरू होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
खुल गई वेबसाइट, ऑन लाइन बुकिंग शुरू
एसडीएम ने बताया कि उड़ान सेवा के लिए फ्लाई ओला डाट इन की वेबसाइट खोल दी गई है। इसके लिए लखनऊ से पलिया का किराया पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
28 वर्ष बाद शुरू होगी उड़ान
23 अगस्त 1996 को प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने उस समय करीब 4.50 करोड़ रुपये से बनी पलिया हवाई पट्टी का उद्घाटन किया था। साथ ही पलिया से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि की हवाई सेवाएं शीघ्र शुरू किए जाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन यह सेवा शुरू होने में 28 वर्ष लग गए। इधर 25 नवंबर 2024 को दुधवा में लखीमपुर महोत्सव का शुभारंभ करने चार्टर प्लेन से आए प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने शीघ्र लखनऊ से पलिया 12 सीटर विमान सेवा शुरू होने की बात कही थी। जिसका बाहर से दुधवा आने वाले पर्यटक एवं पलिया क्षेत्रवासी काफी इंतजार कर रहे थे। अब पता चला है कि शनिवार से यह सेवा प्रारंभ होने जा रही है और लखनऊ से उड़ान भर पहला चार्टर विमान पलिया हवाई पट्टी पर उतरेगा।
यह रहेगा शेड्यूल
दिन - कहां से कहां - प्रस्थान - आगमन
रविवार - दुधवा से लखनऊ - 2.00 बजे - 3.00 बजे
शनिवार - लखनऊ से दुधवा - 11.30 बजे - 12.30 बजे
शुक्रवार - लखनऊ से दुधवा - 11.30 बजे - 12.30 बजे
शुक्रवार - दुधवा से लखनऊ - 2.00 बजे - 3.00 बजे
बुधवार - लखनऊ से दुधवा - 11.30 बजे - 12.30 बजे
बुधवार - दुधवा से लखनऊ - 2.00 बजे - 3.00 बजे
सोमवार - लखनऊ से दुधवा - 11.30 बजे - 12.30 बजे
सोमवार - दुधवा से लखनऊ - 2.00 बजे - 3.00 बजे
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : मछली ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत