हाजियों को ठगने के लिए लखीमपुर से सऊदी भेजे थे फर्जी कुर्बानी कूपन, एक और कारनामा समाने आया

हाजियों को ठगने के लिए लखीमपुर से सऊदी भेजे थे फर्जी कुर्बानी कूपन, एक और कारनामा समाने आया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गैंगस्टर समेत कई गंभीर अपराधिक मामलों के बाद भी पासपोर्ट बनवाने वाले खीरी टाउन के मोहल्ला कटरा निवासी शातिर अपराधी अरशद अहमद अंसारी का एक और कारनामा सामने आया है। उसने वर्ष 2014 में 1050 अदाही (कुर्बानी के कूपन) छपवाकर हाजियों को ठगने के लिए एक हज यात्री के सहारे मक्का में रह रहे अपने परिवार के दो सदस्यों के पास भेजे थे। हालांकि सऊदी एयरपोर्ट के अधिकारियों की सतर्कता के कारण वह उन तक नहीं पहुंच सके और अफसरों ने कूपनों को बरामद कर लिया था। 

बताते हैं कि इस मामले की रिपोर्ट भी अरशद और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ सऊदी अरब में दर्ज हुई थी। मामला पकड़ में आने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव की तहरीर पर लखनऊ के थाना हजरतगंज में भी सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

थाना व कस्बा खीरी टाउन निवासी अरशद अहमद अंसारी, हसीब, इरशाद समेत तीन लोगों के खिलाफ लखीमपुर खीरी समेत यूपी के अन्य जिलों में भी 18 से अधिक आपराधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी अरशद का पासपोर्ट बन गया। उसके सऊदी अरब भाग जाने की चर्चा तेजी से हो रही है। पासपोर्ट बनने से लेकर उसके सऊदी जाने की तक की भनक स्थानीय अभिसूचना के साथ ही स्थानीय पुलिस को नहीं लग सकी। 

अरशद और उसके परिवार के कुछ लोगों पर यूपी के कई जिलों में गैंगस्टर, चोरी, गोकशी आदि के 18 से अधिक संगीन मामले तो दर्ज हैं ही। साथ ही सऊदी अरब में भी धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2014 में दर्ज हो चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के पत्र के मुताबिक सऊदी अरब एयरपोर्ट पर 10 सितंबर 2024 को लखनऊ से पहुंची फ्लाइट संख्या एसवी 53311 से उतरे हज यात्रियों की एयरपोर्ट अधिकारी एक्सरे–स्क्रीनिंग कर रहे थे। 

इस दौरान प्लाईट से उतरे लखीमपुर से गए हाजी नूर मोहम्मद के पास से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 1050 अदाही कूपन (कुर्बानी कूपन) का सील लिफाफा बरामद किया था। अफसरों ने जब पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि इन कूपनों को अरशद अहमद अंसारी ने लखीमपुर की नौरंगाबाद स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर छपवाया और उसे हज यात्री नूर मोहम्मद के जरिए मक्का में रह रहे अपने परिवार के दाे सदस्यों को देने के लिए भेजे थे। 

यह कूपन अजीजिया कैटेगरी के यात्रियों को बांटे जाते हैं। पत्र के मुताबिक कूपन का मूल्य 490 सऊदी रियाल था। इन कूपनों के जरिए 83 लाख 34 हजार 900 रुपये ठगने की योजना थी। मामले का भंडाफोड़ होने के बाद सऊदी अरब के अधिकारियों ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव को दी थी, जिस पर समिति के सचिव डॉ. सुल्तान अहमद ने सभी आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के थाना हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : मछली ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ताजा समाचार

Christmas 2024: प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर चर्चों में तैयारियां शुरू...कानपुर में निकलेंगी सिंगिंग टोलियां, इस दिन से शहर में शुरू होंगे कार्यक्रम
कासगंज: ई-रिक्शा के नीचे दबा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
Balrampur News: बात करने से नाबालिग छात्रा ने किया मना तो युवक ने गला रेतकर की नृशंस हत्या, जानें पूर
श्रीअन्न से किसान हो रहे मालामाल, 29,773 मीट्रिक टन ज्वार, 73,246 मीट्रिक टन बाजरा की हो चुकी खरीद
गोंडा: 17.43 लाख रुपये से 215 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विकसित होंगे लर्निंग कॉर्नर
Kanpur में घर से लाखों के जेवर चोरी, पीड़िता बोली- बहन की बेटी समेत तीन लोगों ने की चोरी, रिपोर्ट दर्ज