Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से किए भीषण हवाई हमले, बिजली उत्पादन क्षमता को नष्ट करना है लक्ष्य
कीव। रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के खिलाफ दर्जनों क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से बड़े पैमाने पर हवाई हमले करते हुए देश के खस्ताहाल ऊर्जा तंत्र को निशाना बनाया। रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हेलुशेंको ने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, दुश्मन का आतंक जारी है। हेलुशेंको ने कहा कि ऊर्जा कर्मचारी ऊर्जा प्रणाली पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने सुरक्षा स्थिति अनुकूल होने पर नुकसान के बारे में अधिक विवरण देने की बात कही। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि बीती रात यूक्रेन पर कई ड्रोन हमले किए गए और उसके बाद देश के हवाई क्षेत्र में क्रूज मिसाइल भी दागी गईं। वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों के खिलाफ ‘किंजल’ बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। शुक्रवार के हमलों के बाद आशंका बढ़ गई है कि रूस का लक्ष्य सर्दी की शुरुआत में यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता को नष्ट करना है।
ये भी पढ़ें : न्यूयॉर्क राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुआ विमान, एक व्यक्ति की मौत...देखें VIDEO