न्यूयॉर्क राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुआ विमान, एक व्यक्ति की मौत...देखें VIDEO
हैरिसन (अमेरिका)। वेस्टचेस्टर काउंटी में न्यूयॉर्क राजमार्ग पर गुरुवार रात एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। विमान में दो लोग सवार थे।
PLANE CRASH: Here’s the scene just outside Westchester County airport. One person is dead, another is in critical condition #breaking @News12CT#BREAKING pic.twitter.com/RV0PX0ECzK
— Abdul khabir jamily (@JamilKhabir396) December 13, 2024
दुर्घटना के कारण मैनहट्टन से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व की ओर हैरिसन में अंतरराज्यीय राजमार्ग - 684 पर शाम करीब सात बजे यातायात अवरुद्ध हो गया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में क्षतिग्रस्त सफेद विमान मध्य में रेलिंग के पास खड़ा दिखा और आपातकालीन वाहनों ने यातायात को अवरुद्ध कर दिया है।
गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि हादसे के बाद विमान के ईंधन को साफ करने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभागके कर्मी मौके पर हैं। होचुल ने एक बयान में कहा, इस दुखद घटना के दौरान पीड़ित के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।
टेक्सास विमान हादसे का वीडियो
Plane crash in Victoria, Texas. 😮pic.twitter.com/TzkHGHI4Eb
— DramaAlert (@DramaAlert) December 12, 2024
बता दें कि इससे पहले टेक्सास में एक प्लेन रनवे की जगह सड़क पर उतर गया था। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए थे। हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। यह घटना बुधवार दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई है। विमान ने बुधवार सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा था।
ये भी पढे़ं : US : अब 'इस्लामोफोबिया' से निपटेगा अमेरिका, व्हाइट हाउस ने जारी की राष्ट्रीय रणनीति