Sambhal News : बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने शूटरों से कराई थी कारोबारी की हत्या, जानिए पूरा मामला

शूटरों को डेढ़ लाख सुपारी देकर कराई थी हत्या, पत्नी से विवाद के बाद साले ने सरेआम मारपीट की तो ली उसकी हत्या की कसम

Sambhal News : बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने शूटरों से कराई थी कारोबारी की हत्या, जानिए पूरा मामला

जीजा व दो शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक लाख की नकदी,तमंचा व दो बाइक बरामद...जेल में सरेंडर कर चुके एक शूटर को पुलिस लेगी रिमांड पर

संभल, अमृत विचार। दस दिन पहले बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में कारोबारी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सरेआम मारपीट से आहत जीजा ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर शूटरों से साले की हत्या कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी की जीजा व दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लाख की नगदी, घटना में इस्तेमाल दो बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। एक शूटर ने जेल में सरेंडर कर दिया है। जिससे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

3 दिसंबर को नरौली कस्बे में बाइक स्पेयर पार्ट की दुकान करने वाले टीटू चौधरी की उसकी दुकान पर ही कुछ बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के खुलासेे के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि टीटू चौधरी की हत्या उसके बहनोई हजरत नगरगढ़ी थाना क्षेत्र के भारतल मदापुर निवासी विक्रम सिंह ने तीन शूटरों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विक्रम की शादी 8- 9 साल पहले नरौली निवासी टीटू चौधरी की बहन सविता के साथ हुई थी। 27 नवंबर को विक्रम का पत्नी से झगड़ा हुआ तो उसने फोन कर अपने भाई अंकुश चौधरी को बुला लिया। अंकुश चौधरी ने गांव के लोगों के सामने अपने जीजा विक्रम को मारा पीटा। साले के हाथों सरेआम पिटाई की बेइज्जती से आहत होकर विक्रम ने बदला लेने का फैसला किया। विक्रम ने अपने गांव के ही बाइक मिस्त्री लवी व नदीम को इरादा बताया तो नदीम व लवी ने विक्रम की मुलाकात ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के मांडली गांव निवासी फैजान अल्वी से कराई। डेढ़ लाख रुपए में अंकुश चौधरी या उसके भाई टीटू चौधरी की हत्या करने की बात तय हुई। 3 दिसंबर को हत्यारे कस्बा नरौली पहुंचे और सामान लेने के बहाने दुकान खुलवाकर दुकान पर ही टीटू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

शूटरों को दिये 1 लाख,दो बाइक व तमंचा बरामद
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने साले टीटू चौधरी ही हत्या की योजना तैयार कर डेढ़ लाख में शूटर हायर कर वारदात को अंजाम दिलाने वाले विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लवी व नदीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो बाइक,एक तमंचा व हत्या के लिए विक्रम सिंह द्वारा दिये गये एक लाख रुपये बरामद किये हैं।

फैजान ने बिजनौर में किया सरेंडर,रिमांड पर लेगी पुलिस
टीटू चौधरी की हत्या में शामिल शूटर मांडली गांव निवासी फैजान को लगा कि पुलिस उसे दबौच लेगी तो उसने एक मामले में बिजनौर मे सरेंडर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फैजान अभी बिजनौर जेल में है। पुलिस उसे इस मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

एसपी ने पुलिस को दिया 10 हजार का ईनाम
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बनियाठेर पुलिस ने हत्या का सफल अनावरण किया है। बनियाठेर के प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार,सर्विलांस प्रभारी रामवीर सिंह,निरीक्षक अजीत सिंह,एसओजी प्रभारी मनोज वर्मा,उरोगा देवेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल शमशुद्दीन व विवेक कुमार के अलावा सिपाही सचिन कुमार को दस हजार का ईनाम दिया जायेगा।

ये भी पढे़ं : संभल हिंसा में तुर्कों की गोली से युवक हुआ था घायल, दर्ज कराया मुकदमा